राज्य महिला आयोग चार अगस्त को जनपदों में करेगा जनसुनवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग 4 अगस्त को विभिन्न जनपदों में जनसुनवाई करेगा। प्रदेश के पात्र बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने तथा महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से अगस्त के प्रथम बुधवार को जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महिला थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम आयोग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शिविर का आयोजन कराया जायेगा। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को योजना की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजना से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रो का योजना में पंजीकरण भी कराना यथासम्भव सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त दिवस के द्वितीय सत्र की अवधि में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम गाजियाबाद, आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह बुलन्दशहर, अंजु चौधरी चित्रकूट में जन सुनवाई करेंगी।

आयोग की सदस्य अनीता सिंह मिर्जापुर, सुमन चतुर्वेदी मैनपुरी, इन्द्रवास सिंह अयोध्या, सुनीता बंसल बलरामपुर, निर्मला द्विवेदी गोरखपुर, राखी त्यागी शामली, निर्मला दीक्षित आगरा, मीना कुमारी अलीगढ़, डॉ. कंचन जायसवाल झांसी, पूनम कपूर हमीरपुर, उषा रानी भदोही, अनिता सचान प्रयागराज, संगीता तिवारी आजमगढ़, शशि मौर्या गाजीपुर, सुमन सिंह प्रतापगढ़,अवनी सिंह रामपुर, अंजू प्रजापति रायबरेली, अर्चना महाराजगंज तथा रंजना शुक्ला औरैया में पीड़ित महिलाओं की जन सुनवाई करेंगी।