बर्ड फ्लू को लेकर सपा नेता ने दिया अजीबो-गरीब बयान, मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

कोरोना वायरस के बाद अब देश बर्ड फ्लू की चपेट में फंसता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल सहित देश के कई राज्यों में इस खतरनाक बीमारी के वायरस नजर आएं हैं। इसी क्रम में बर्ड फ्लू ने अब राजनीतिक रूप लेना भी शुरू कर दिया है। दरअसल, सपा नेता ने इस खतरनाक बीमारी को हथियार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ऐसा अटपटा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।

सपा नेता ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना

दरअसल, सपा नेता आईपी सिंह ने पीएम मोदी की एक ऐसी तस्वीर को साझा किया है, जिसमें प्रधानमंत्री अपने आवास पर पक्षियों को दाना खिला रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए आईपी से ने दावा किया है कि देश में बर्ड फ्लू इसलिए फैला क्योंकि पीएम मोदी ने पक्षियों को दाना खिलाया।

आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि इस व्यक्ति का क्या करें? पक्षियों को दाना खिलाया तो बर्ड फ्लू की चपेट में आ गए बेचारे। वहीं जब आईपी सिंह के इस ट्वीट को लेकर विवाद हुआ तो इसपर सफाई देते हुए आईपी सिंह ने इसे महज एक राजनीतिक तंज करार दिया। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक तंज पर इतने नाराज हो गए फकीर? बर्ड फ्लू देश भर में एक गंभीर समस्या बन चुका है और प्रदेश सरकार ने इस संदर्भ में कोई भी तैयारी नहीं की है। सिर्फ ‘योगी जी ने दिए सख्त कार्यवाही के आदेश’ जैसी बातों से समस्याओं का हल नहीं होगा।

एक और ट्वीट करके आईपी सिंह ने लिखा कि योगी जी का पक्षियों को सख़्त निर्देश, मरना है तो मध्यप्रदेश की सीमा तक ही मरें, उत्तर प्रदेश में मरने पर टीम-11 रासुका के तहत कार्यवाही करेगी। बर्ड फ्लू से परेशान पक्षी योगी जी के इस आदेश से थर थर काँप रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 26/11 हमले के मास्टरमाइंड को अदालत ने सुनाई कड़ी सजा, टेरर फंडिंग का था आरोप

सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू की समस्या बहुत ही गंभीर है, लेकिन भाजपा सरकार इसे बहुत ही हल्के में ले रही है। भाजपा को यूपी में प्रधानमंत्री मोदी की वजह से जनादेश मिला है नाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से। लिहाजा प्रदेश में जब भी कोई मसला होगा तो उंगली प्रधानमंत्री पर ही उठेंगी जोकि लोकसभा सांसद भी हैं।