बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत में गई इतने लोगों की जान, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई। इस हादसे में करीब 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हादसा प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर देर रात उस वक्त हुआ जब हाइवे पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से आ रही बरातियों से भरी बलेरो घुस गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। ये भीषण सड़क हादसा देर रात मानिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।

सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान

हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया है।

जाने क्या है पूरा मामला

दरअसल, प्रतापगढ़ जिले इलाके में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर से बाराती बोलेरो से वापस घर लौट रहे थे। ऐसी आशंका जाहिर की गई है कि जब बोलोरो काफी रफ्तार में थी तभी अचानक ड्राइवर को झपकी लगी जिसके बाद 14 बरातियों से भरी बोलेरो रास्ते में खड़े ट्रक से जा टकराई। ये हादसा कितना भीषण था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोलेरो को काट कर ट्रक से बाहर निकाला गया था।

यह भी पढ़ें: यूपी में लव जिहाद के खिलाफ जल्द बनेगा क़ानून, योगी सरकार ने बढाया पहला कदम

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में गई थी। शादी में शामिल होने के बाद बारात वापस कुंडा स्थित गांव लौट रही थी। इस बारात में शामिल 14 लोग भी एक बोलेरो से वापस घर लौट रहे थे। ये हादसा उस समय हुआ था जब 14 बारातियों से भरी गाड़ी लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर एक खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अनुराग आर्य पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।