स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर तंज, बोली-‘जो खुद जमानत पर बाहर वो कह रहे आओ दिल्ली को घेरो’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के समक्ष सोमवार को पेशी के दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च निकालने और ‘‘सत्याग्रह’’ किए जाने को भारतीय जनता पार्टी ने जांच एजेंसी पर खुलेआम दबाव डालने की ‘‘रणनीति’’ करार दिया। इसके साथ ही भाजपा ने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार के समर्थन में किए गए इस आयोजन का उद्देश्य गांधी परिवार की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को बचाना है।’’ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा, ‘‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। यहां तक कि राहुल गांधी भी नहीं।’’

कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला और ‘‘सत्याग्रह’’ का आयोजन किया। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘एक जांच एजेंसी पर खुलेआम दबाव डालने वाली कांग्रेस की इस रणनीति को आप क्या नाम देंगे? भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राहुल गांधी को तलब किया गया है।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक जांच एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को विशेष रूप से दिल्ली आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के समर्थन में आज कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरी है। जो खुद जमानत पर बाहर हैं, उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो, क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी के बुलावे पर आज जो गतिरोध कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पैदा कर रहे हैं, मैं देश को बताना चाहूंगी कि यह लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं है। यह राहुल गांधी और गांधी परिवार के 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को बचाने का प्रयास है… इस प्रकार का दबाव डालना कहां तक लोकतंत्र और संविधान का सम्मान है, इसका जवाब गांधी परिवार को देना चाहिए।’’ ईरानी ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजीएल) की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए यंग इंडियन कंपनी बनाई। उन्होंने दावा किया कि 5,000 से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी उस अखबार में अंशधारक थे जब उसकी शुरुआत की गई थी, जिस पर अब ‘‘गांधी परिवार का कब्जा’’ है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर यंग इंडियन की स्थापना 2010 में परोपकार के उद्देश्य से की गई थी लेकिन उसने 2016 में यह स्वीकार किया कि उसने छह वर्षों में परोपकार का कोई भी काम नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रश्न यह उठता है कि कंपनी बनाई जाती है समाज सेवा के लिए लेकिन मात्र गांधी खानदान की सेवा करने तक वह सीमित हो जाती है।’’

‘ऐसा हुआ तो रामपुर में नहीं दिखाएंगे शक्ल’, आजम खान ने क्यों कही ये बात

गांधी परिवार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ही परिवार के इकलौते सदस्य नहीं है, जिनकी जमीन संबंधी कारोबार में दिलचस्पी है। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के सदस्यों को राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि उनके परिवार का डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड के साथ क्या संबंध है, जो हवाला कारोबार करती है और जिसके बारे में वित्तीय खुफिया इकाई ने भी चिंता जताई है। ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज करेगी।