यूपी में स्टूडेंट्स की हुई चांदी, मेधावियों को 22,000 रुपए की आर्थिक मदद करेगी सरकार

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और पढ़ाई कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत  काम की हो सकती है.  क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए यूपी मेधावी छात्र योजना चलाई हुई है. जिसके तहत मेधावी स्टूडेंट्स को पूरे 22,000 रुपए की आर्थिक मदद सरकार करती है. हालाकि योजना पहले से चालू है. लेकिन जानकारी के अभाव स्टूडेंट्स इसका लाभ नहीं उठा पाते. आपको बता दें कि इस योजना को चलाने के पीछे सरकार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी स्टूडेंट्स की मदद  करना है. ताकि उसकी पढ़ाई में  कोई कठनाई न आने पाए.

ये आवेदन का तरीका

यदि आप आर्थिक रूप से पिछड़े हैं साथ ही आपके बच्चे के अंक 70 प्रतिशत के ज्यादा आते हैं तो आप स्कीम का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने जिले के श्रम कार्यालय या तहसील में जाना होगा.  इसके लिए आपके पास मेधावी छात्र पुरस्कार, संबंधित  क्लास की अंकतालिका, आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड आदि दस्तावेज होना जरूरी है. इसके बाद आप वहां जाकर नायब तहसीलदार या अन्य संबंधित अधिकारी से मिलकर योजना का कार्ड ले सकते हैं. इसके बाद सभी डॅाक्यूमेंट्स उसके साथ अटैच करके सुझाए गए कार्यालय में जमा कर दें.

स्कीम की पात्रता

आपको बता दें कि मेधावी छात्र योजना का लाभ लेने के लिए आपको श्रमिक होना जरूरी है. यानि आप कहीं इनकम टैक्स न भरते हों, साथ ही कामगारी से आपके घर का पालन-पोषण होता हो. स्कीम के तहत 5 से 9 तक मेधावी छात्रों को 70 फीसदी अंक पर 10 हजार, साथ ही 9 से 10 क्लास में 60 प्रतिशत अंक पाने पर 22000 रुपए तक की आर्थिक मदद का प्रावधान है. वहीं हायर एजुकेशन में मेधावी छात्र एवं छात्राओं के लिए भी 22,000 रुपए तक की ही आर्थिक मदद मिलेगी.  हालाकि यदि आपका ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन है तो आप योजना का जल्दी लाभ उठा सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाकर विजिट कर सकते हैं.