सुरक्षाबलों ने नेस्तानाबूत किया आतंकियों का ठिकाना, क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाने की कवायद में जुटे भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में शनिवार को एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। हालांकि यहां से किसी भी तरह का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

आतंकियों की तलाश में जुटे हैं सुरक्षाबल के जवान

मिली जानकारी के अनुसार, लारेव काकापोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के बारे में जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर जवानों ने आतंकी ठिकाने को नेस्तानाबूत कर दिया। हालांकि, इस दौरान यहां से किसी भी तरह का कोई सामान बरामन नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आतंकियों को सुरक्षाबलों के आने की भनक लग गई थी इसलिए वह अपने हथियारों के साथ मौके से फरार हो गये। सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी रखा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा पुलिस को अपने विशेष सूत्रों से लारेव काकापोरा में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही सेना की 50 आरआर, पुलवामा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की एक संयुक्त टीम ने उस जगह दबिश दी जहां आतंकी ठिकाने होने की सूचना मिली थी। एक घर में तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को उसके रसोई घर में बनाया गया आतंकी ठिकाना तो मिला, लेकिन किसी प्रकार की कोई बरामदगी नहीं हुई। आतंकी ठिकाना खाली था।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ किसानों ने उठाया बड़ा कदम, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

सुरक्षाबलों ने लारेव काकापोरा और इसके साथ लगते क्षेत्रों में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।