शीत लहर के चलते यूपी में स्कूल 14 तक बंद, इन राज्यों में भी असर

शीत लहर के चलते लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. नोटिस में कहा गया है, अत्यधिक शीत लहर के कारण छात्रों को स्कूलों तक पहुंचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

इन राज्यों में भी स्कूल बंद

पंजाब- 14 जनवरी तक पंजाब में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

राजस्थान- राजस्थान में भी स्कूलों को शीतलहर के कारण 14 जनवरी तक बंद कर दिया है.

यूपी- यूपी में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 9 से 14 जनवरी तकं बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 7 और 8 जनवरी तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर, कर्तव्य पथ पर राष्‍ट्रपति और PM के लिए तैयार होगा VVIP जोन

नोएडा- यहां 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

हाथरस- यहां 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.