योगी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष में सपाइयों ने मनाया काला दिवस

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जहां पार्टी की नीतियों को लेकर उपलब्धि दिवस के रूप में मना रही है। तो वहीं घंटाघर स्थित समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष की अगुवाई में घंटाघर, चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल में काले कपड़े पहन कर व काली पट्टी बांधकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया गया।

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान खान का कहना है कि भाजपा सरकार के आज चार वर्ष पूरे हो चुके है। उनका कहना है कि सिर्फ कानपुर में ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो, नवीन मार्केट, मुर्गा मार्केट, फूलबाग पार्किंग, चिड़ियाघर ट्रेन, गंगा बैराज सुंदरीकरण आदि तमाम विकास कार्य किए हैं। यूपी सरकार इन चार सालों में सिर्फ झूठ पर झूठ बोलती रही और झूठ का पुलिंदा ही साबित हुई है।

महामंत्री अभिषेक गुप्ता (मोनू) ने कहा कि वर्तमान सरकार ने इन 4 वर्षों में सिर्फ उत्तर-प्रदेश में अखिलेश यादव के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं रोजगार का ही फीता काट रही है, स्वयं का कोई भी विकास एवं रोजगार कार्यक्रम नहीं दिया जनता को। वहीं प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने कहा कि सरकार नौकरियों के बारे में लगातार झूठ बोल रही है, नौकरियां निकाल दी, छात्रों ने किसी प्रकार से पैसों की व्यवस्था कर फार्म शुल्क जमा किया, लेकिन आज तक ना तो कोई प्रक्रिया शुरू हुई, ना साक्षात्कार हुआ, सिर्फ लाखों नौकरियां देने का झूठ बोला जा रहा है, वर्तमान सरकार के द्वारा, जो नौजवानों के मुंह पर एक तमाचा है।

यह भी पढ़े: योगी सरकार की अनोखी पहल, 44 पदक विजेताओं के खाते में भेजी गई पुरस्कार राशि

काला दिवस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विधायक इरफान सोलंकी, अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, महामंत्री अभिषेक गुप्ता (मोनू), पिंटू ठाकुर, अजय यादव, गोपाल अग्रवाल, नगर सचिव टिल्लू जायसवाल, श्रेष्ठ गुप्ता, निखिल यादव, निज़ाम, महिला सभा अध्यक्ष नूरी शौकत आदि मौजूद रहे।