सफाई कर्मियों को वितरित किये गए सुरक्षा किट और ड्रेस

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने शुक्रवार को यूएनडीपी एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण के अंतर्गत कार्यरत झुग्गियों में रहने वाले 32 सफाई कर्मियों को कचरे में सुरक्षित कार्य करने हेतु सुरक्षा किट एवं ड्रेस का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी को कूड़ा मुक्त बना कर स्वच्छ सुंदर एवं उत्तराखंड का सबसे विकसित शहर बनाने के लिए निगम प्रशासन प्रयत्नशील है। जनसहयोग के बूते यह सपना साकार होने को है। मेयर ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर वैभव के सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी विद्या भूषण सिंह,फीडबैक फाउंडेशन के अजीत तिवारी, सपना, मीनाक्षी, अरुण, मुनेश एवम अन्य उपस्थित रहे ।