‘रोज अपमानित करने के बजाय मुझे गोली क्यों नहीं मार देते’, भांजी रोहिणी के ‘कंस मामा’ वाले बयान पर फूटे साधु यादव

बिहार के चर्चित गोपालगंज सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट (gopalganj by election result) आने के बाद साधु यादव की (Sadhu yadav) प्रतिक्रिया सामने आई है, और उन्होंने अपनी भांजी के कंस मामा वाले बयान पर रिएक्शन दिया है, बेहद गुस्से में साधु यादव ने कहा है कि हर दिन अपमानित करने के बजाय लालू परिवार मुझे गोली मार दे तो सारा किस्सा ही खत्म हो जाए।

साधु यादव ने रोहिणी आचार्य पर भड़कते हुए कहा कि वह सिंगापुर में रह रही हैं और बिहार की राजनीति के बारे में बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर रोहिणी में काबिलियत है तो बिहार आएं और यहां आकर राजनीति करें।

रोहिणी आचार्य ने अपने मामा पर गोपालगंज उपचुनाव में ‘वोट कटवा’ की भूमिका में होने का आरोप लगाया था। रिजल्ट आने के बाद रोहिणी आचार्य ने साधु यादव को कंस मामा कहा और कहा कि उनके और AIMIM सुप्रीमो ओवैसी की वजह से बीजेपी ने गोपालगंज उपचुनाव जीता। गौर हो कि बिहार की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के सामने हैं और उपचुनाव नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी और अपनी भांजी रोहिणी आचार्य के बयान पर साधु यादव काफी खफा नजर आ रहे हैं।

अपनी पत्नी की हार के लिए साधु ने आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया

साधू यादव की भांजी रोहिणी आचार्य ने अपने मामा पर ‘वोट कटवा’ की भूमिका में होने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर अपनी पत्नी की हार के लिए साधु ने आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें: संकट के समय भाई-बहन को इटली में नानी याद आती हैं: सीएम योगी

साधु यादव ने लालू परिवार पर पलटवार किया

साधु ने रोहिणी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और लालू परिवार पर पलटवार किया। साधु यादव ने कहा कि लालू परिवार हर दिन बेइज्जत कर रहा है, उन्होंने आगे कहा कि रोज-रोज बेइज्जत करने की बजाय वे मुझे गोली क्यों नहीं मार देते।