कश्मीर के हालात पर सचिन पायलट ने जताई चिंता, कहा- कहीं शुरू न हो जाए 1990 जैसा दोहराव

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अपने इस हमले में उन्होंने कश्मीर से लेकर महंगाई तक के सभी मुद्दों को अपना हथियार बनाया। सचिन पायलट ने यह हमला जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। कश्मीर मुद्दे पर उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं वर्ष 1990 जैसा दोहराव शुरू न हो जाए। उन्होंने केन्द्र पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की कश्मीर से जुड़ी नीतियां पूरी तरह से विफल रही है।

सचिन पायलट ने कहा- सरकार के पास सिर्फ भाषण और बातें

दरअसल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंचे। वे यहां पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके गांव लक्ष्मण नगर रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर में दिनों दिन हालात विकट होते जा रहे है। आम नागरिकों पर हमले बढ़ते जा रहे है। यदि ऐसे ही हालात रहे तो आशंका सता रही है कि कहीं वर्ष 1990 जैसा दोहराव शुरू नहीं हो जाए। उस समय बड़ी संख्या में लोगों का कश्मीर घाटी से पलायन हुआ था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कश्मीर से जुड़ी नीतियां पूरी तरह से विफल रही है।

सचिन ने आरोप लगाया कि सरकार के पास सिर्फ बातें और भाषण है। बेरोजगारी बढ़ रही है। देश में गरीबों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महंगाई ने सभी को त्रस्त कर रखा है। पेट्रोल व डीजल के दाम सौ रुपए से ऊपर पहुंच चुके है, लेकिन सरकार है कि इस मसले पर बोलने का नाम ही नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें: बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी के सांसद पद से दिया इस्तीफा, कहा- आज मेरा दिल बहुत भारी…

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सेल के निवर्तमान प्रवक्ता राजेश मेहता ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का जोधपुर पहुंचने पर पूर्व मंत्री दीपेंद्र सिंह शेखावत, हेमाराम चौधरी, राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस नेता हाजी मुख्तियार, करणसिंह उचियारडा, सेवादल के राजेश सारस्वत, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से सचिन सीधे लक्ष्मण नगर जाने के लिए रवाना हो गए। लक्ष्मण नगर से लौटने के बाद वे केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने उनके घर जाएंगे।