फर्जी पत्रकार बनकर महिला को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलासा, कई आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो फर्जी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, पत्रकार या सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली को अंजाम देते थे। यह गिरोह लोगों का वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तिलवारा क्षेत्र की एक महिला की शिकायत पर की।

गिरोह ने वायरल की महिला की आपत्तिजनक वीडियो

दरअसल, बीते गुरूवार को मदनमहल थाने में गुरुवार की देर रात पहुंची 28 वर्षीय महिला ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोपित पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एक लाख रुपये मांग रहे थे। पैसे नहीं मिलने पर पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया था।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर अर्पित ठाकुर, रवि बेन, जेपी सिंह, शैलेंद्र गौतम, पंकज गुप्ता, संतोष जैन सहित अन्य के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़, निर्वस्त्र करना, मारपीट, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करना, धमकी व बलवा सहित कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना को नई सौगात देने की तैयारी में जुटी मोदी सरकार, लाल किले से हो सकता है बड़ा ऐलान

मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक, 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर चार आरोपितों पंकज उर्फ अरुण गुप्ता, विवेक मिश्रा, जेपी सिंह, संतोष जैन को गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह के बीच दबिश देकर दबोच लिया। आरोपितों के गिरोह के फरार गुर्गों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दबिश जारी है। गिरफ्त में आए गिरोह के आरोपितों ने बताया कि उनकी गैंग पिछले तीन वर्षों से शहर में वसूली कर रही थी।