रामनवमी के अवसर पर हनुमत सेवा समिति द्वारा निकाली गई राम संकल्प यात्रा

आज गुरुवार 30 मार्च को चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी के अवसर पर हनुमत सेवा समिति द्वारा राम संकल्प यात्रा शुरू की गई यह यात्रा हुसैनगंज के राम मंदिर से शुरू होकर 11 मंदिरों की यात्रा करते हुए हनुमान सेतु लखनऊ पर विराम हुई।

इस यात्रा का उद्देश्य श्रीराम के आचरण को जीवन में उतारने के संदेश को लेकर प्रचार करना था साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों को हर मंदिर पर हनुमान चालीसा वितरित की गई।हनुमत सेवा समिति के मुख्य सेवादार विवेक पांडेय की अगुवाई में लोगो को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हम प्रभु राम के चरण उपासक तो बन जाते हैं पर उनके आचरण से कुछ नहीं सीखते इसलिए इस रामनवमी पर हम राम को तो मानते हैं पर अब राम की भी मानेंगे और उनके आचरण को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेंगे।

यह भी पढ़ें: रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंंदिर में कन्या पूजन व प्रसाद वितरण किया

इस यात्रा में धर्मेंद्र जायसवाल,अनूप मिश्रा,दीपक कुमार, विजेता अवस्थी एवं मुख्य सेवादार विवेक पांडेय मौजूद रहे।