लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री को लेकर राकेश टिकैत ने की बड़ी मांग, दे डाली चेतावनी

लखीमपुर हिंसा मामले में भले ही आशीष मिश्र की गिरफ्तारी क्यों न हो चुकी हो लेकिन विपक्ष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्ती का राग अलापता नजर आ रहा है। इस बार यही राग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत भी अलापते नजर आएं हैं। हालांकि राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री की बर्खास्ती के साथ ही बड़ी चेतावनी भी दे डाली है। उनका कहना है कि जबतक अजय मिश्र केंद्रीय मंत्री के पद पर बने रहेंगे, तक तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी।

राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी

दरअसल, मंगलवार को राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में मृत किसानों के अंतिम अरदास में पहुंचे। यहां उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा तो यहां से आंदोलन की घोषणा करेंगे। इसको लेकर लखनऊ में बड़ी पंचायत होगी।” लखीमपुर मामले में राकेश टिकैत ने अपनी योजना को लेकर बताया कि, हिंसा में मारे गए किसानों के अस्थि कलश देश के हर ज़िले में जाएंगे, लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: मृत किसानों के अंतिम अरदास में पहुंची प्रियंका, किसानों ने मंच पर नहीं दी जगह

राकेश टिकैत ने कहा कि हिंसा में मारे गए किसानों की अस्थियां 24 अक्टूबर को प्रवाहित की जाएंगी। वहीं 26 तारीख को लोग लखनऊ पहुंचेंगे। आपको बता दें कि इसके पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ विपक्ष के कई नेता केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।