अपने पीछे हजारों करोड़ की संपत्ति छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला, महज 5 हजार रुपये से की थी शेयर मार्केट में शुरुआत

शेयर मार्केट के किंग और बिग बुल के नाम से मशहूर भारत के बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) आज हमारे बीच नहीं रहे। अरबपति बिजनेस मैग्नेट, स्टॉक ट्रेडर और निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार 14 अगस्त की सुबह 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सुबह 6.45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मृत लाया गया था। राकेश झुनझुनवाला को दो-तीन हफ्ते पहले अस्पताल से छुट्टी मिली थी। शेयर मार्केट में राकेश झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपये से शरुआत की थी और आज वह अपने पीछे हजारों करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं।

5 हजार रुपये से की थी शेयर मार्केट में शरुआत

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने कुछ महीने पहले ही 5 जुलाई 2022 को अपना 62वां जन्मदिन मनाया था। भारत के वारेन बफे राकेश झुनझुनवाला का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में एक भारतीय कर अधिकारी के यहां हुआ था, और उन्होंने 1985 में कॉलेज में रहते हुए शेयर बाजार में व्यापार करना शुरू किया था। 1985 में दलाल स्ट्रीट में कदम राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5 हजार रुपये से निवेश किया था। उस समय बीएसई सेंसेक्स लगभग 150 अंक था; और उन्होंने पूंजी के रूप में 5,000 रुपये के साथ निवेश करना शुरू किया। फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5 जुलाई 2022 तक $5 बिलियन (39,527 करोड़ रुपये) थी, जो एक साल में $4.6 बिलियन (34,387 करोड़ रुपये) से 15 प्रतिशत अधिक थी।

घर पर फहरा रहे हैं तिरंगा तो बरतें ये सावधानियां, ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

टाटा से मिली थी राकेश झुनझुनवाला को पहली जीत

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश झुनझुनवाला की पहली बड़ी जीत टाटा टी थी, जहां उन्होंने 1986 में 5 लाख रुपये का लाभ कमाया। राकेश ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टी के पांच हजार शेयर 43 रुपये के हिसाब से खरीदें। जो सिर्फ तीन महीनों के भीतर बढ़कर 143 रुपये हो गए, जो उनके तीन गुना से अधिक था। ये बात 1986 की है। इस फैसल ने राकेश झुनझुनवाला को तीन महीने में ही 2.15 लाख के निवेश पर पांच लाख रुपये का मुनाफा करा दिया।