राजनाथ सिंह ने आंदोलित किसानों से मांगा दो साल का समय, की बड़ी अपील

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों और केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के बीच 5 बार बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी इस मामले में कोई नहीं निकल सका है। हालांकि, मोदी सरकार द्वारा किसानों को मनाने की कवायद लगातार जारी है। इन्ही कोशिशों के बीच अब केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों से बड़ी अपील की है।

राजनाथ सिंह ने किसानों से की बड़ी अपील

दरअसल, राजनाथ सिंह ने दिल्ली के द्वारका इलाके में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान इन कृषि कानूनों को एक प्रयोग के तौर पर दो साल के लिए लागू होने दें, इसके बाद अगर इनसे उन्हें फायदा नहीं होता मैं भरोसा देता हूं कि सरकार इन कानूनों में सभी जरूरी संशोधन करेगी।

राजनाथ सिंह ने आंदोलनकारी किसानों से कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि आज जो लोग कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, वो किसान हैं और किसानों के परिवार में उनका जन्म हुआ है। हमारे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। मैं भी एक किसान का बेटा हूं और आपको भरोसा दिलाता हूं कि मोदी सरकार ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जो किसानों के हित में ना हो।

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश को लगी तगड़ी चोट, बीजेपी में शामिल हुए जदयू के आधा दर्जन विधायक

राजनाथ सिंह ने कहाम कि मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि इन कानूनों को एक प्रयोग के तौर पर देश में लागू होने दें, अगर इनसे किसानों को फायदा नहीं हुआ, तो सरकार सभी जरूरी संशोधन करने के लिए तैयार है। पीएम मोदी चाहते हैं कि किसानों के मन में जो भी शंका है, उसे बातचीत के जरिए सुलझाया जाए और इसीलिए सरकार ने एक बार फिर किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। मैं आंदोलन कर रहे किसानों से अपील करता हूं कि वो आकर सरकार से बातचीत करें और अपना आंदोलन वापस लें।