भागवत पर हमला बोलते हुए राजभर ने दिया विवादित बयान, बीजेपी को दिखाया उनका डीएनए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा बीते दिन मुस्लिमों को लेकर दिए गया बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस बयान की वजह से बीजेपी और आरएसएस विपक्षी दल के नेताओं के निशाने पर आ गई है। इसी क्रम में इस बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए विवादित बयान दे डाला है। राजभर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान को लेकर निशाना साधा है।

भागवत के बयान पर राजभर ने ट्वीट कर मचाई हलचल

राजभर ने एक ट्वीट कर मंगलवार को कहा कि बीजेपी में जितने बड़े हिंदू नेता है, उन्होंने अपनी बेटी-बहन की शादी किसी न किसी मुस्लिम परिवार में कराई है। इसलिए उनका डीएनए एक है। कि बीजेपी नेता हिंदू-मुस्लिम को भड़का कर दंगा कराते है, लेकिन मुसलमानों से इनके पर्सनल रिश्ते अच्छे है।

आपको बता दें कि गाजियाबाद में आयोजित एक पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने हिन्दू- मुस्लिम एकता की बातों को भ्रामक बताते हुए कहा कि यह दोनों अलग नहीं है। इसके अलावा उन्होंने मॉब लिंचिंग, भारत में इस्लाम पर कई बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को डर के इस चक्र में नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। उनके इस बयान पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिं, बसपा मुखिया मायावती और एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी तगड़ा पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष ने ममता सरकार की जीत पर उठाई उंगली, लोगों से किया बड़ा वादा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से मुकाबले के लिए नया गठबंधन खड़ा हो रहा है। ओमप्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 दलों ने इस मोर्चे को खड़ा किया है जिसे नाम दिया है भागीदारी संकल्प मोर्चा। बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने का संकल्प लिया जा रहा है। हालांकि सत्ता में भागीदारी का संकल्प इसमें सबसे बड़ा दिखाई देता है।