देहरादून में बारिश ने बढ़ाई ठंड, हल्के हिमपात से बदला रहेगा मौसम का मिजाज

देहरादून मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गुरुवार सुबह देहरादून के आसपास इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे इलाके में ठिठुरन बढ़ गई है। अगले दो दिन तक पर्वतीय  चोटियों पर हल्का हिमपात होने मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की चौरी-चौरा घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत, दिया ख़ास सन्देश

देहरादून में बारिश ने बढ़ाई ठंड, हल्के हिमपात से बदला रहेगा मौसम का मिजाज

देहरादून में बारिश ने बढ़ाई ठंड: पिछले कुछ दिन से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों में चटख धूप से ठंड का अहसास कम होने लगा था। गुरुवार सुबह मौसम ने करवट ली। आकाश में बादलों के बीच सूर्य देव की लुकाछिपी के बाद 11 बजे के करीब शहर में बारिश हुई।

देहरादून में बारिश ने बढ़ाई ठंड: तेज गति से चल रही ठंडी हवा से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया। लोग सुबह से ही घरों में दुबके रहे। मौसम के अचानक करवट बदलने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया।  मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। देहरादून और हरिद्वार समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।