राहुल का पीएम मोदी पर तंज-‘प्रधानमंत्री का एक ही कायदा,देश फूंक कर मित्रों का फायदा’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और बैंकों (पीएसयू-पीएसबी) की बिक्री जैसे मसलों को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूटने में लगी है। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का एक ही कायदा, देश फूंक कर मित्रों का फायदा।

राहुल गांधी

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर दिनदहाड़े जनता से लूट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘गैस-डीजल-पेट्रोल पर जबरदस्त टैक्स वसूली जारी है। साथ ही कुछ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की मंशा से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और बैंकों (पीएसयू-पीएसबी) की हिस्सेदारी बेची जा रही है। जिसका नतीजा है कि लोगों से रोजगार छिन रहे हैं।’

राहुल ने कहा कि एक तरफ तो सरकार रोजमर्रा की चीजों को महंगा करने में लगी है और दूसरी तरफ रोजगार छीनकर जनता को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेलने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह के बंगाल दौरे पर ममता का चुनावी एक्शन, जारी करेंगी आज घोषणापत्र

इससे पहले राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी के बहाने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया था कि साल 2020 में आम जनता की संपत्ति में कितनी वृद्धि हुई? शून्य… जबकि अडानी की संपत्ति में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ। आखिर ऐसा कैसे हो गया?