‘सही वक्त आने पर राहुल देश के पीएम बनेंगे…’, वायरल हुआ CM हिमंत बिस्वा सरमा का पुराना ट्वीट

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है और साथ ही इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सबसे पहले सियासी माहौल उस वक्त गरमाया, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी ये यात्रा पाकिस्तान जाकर शुरू करनी चाहिए। लेकिन, अब हिमंत बिस्वा सरमा अपने ही एक पुराने ट्वीट को लेकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने हिमंत बिस्वा सरमा का साल 2010 का वो ट्वीट रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।

कांग्रेस ने पूछा- हिमंत बिस्वा किसे धोखा दे रहे हैं

मणिकम टैगोर के रीट्वीट करने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा का ये पुराना ट्वीट अब वायरल हो रहा है। दरअसल शुक्रवार को हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी का एक पैरोडी वीडियो शेयर करते हुए उनके ऊपर हमला बोला था। इसके बाद मणिकम टैगार ने हिमंत बिस्वा सरमा के साल 2010 के एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पूछा कि हिमंत बिस्वा किसे धोखा दे रहे हैं?

‘उनका ट्रैक रिकॉर्ड दिखाता है, उनसे सावधान रहें’

दरअसल, मणिकम टैगोर ने असम के सीएम का जो ट्वीट रीट्वीट किया, उसमें उन्होंने लिखा था, ‘सही समय आने पर राहुल गांधी हमारे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके बाद हमारी ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन दिल्ली में उनसे मुलाकात करने के लिए समय मांगेगी।’ इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग करते हुए मणिकम टैगोर ने लिखा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, हिमंत बिस्वा सरमा किसे धोखा दे रहे हैं? उनका ट्रैक रिकॉर्ड दिखाता है…उससे सावधान रहें। मुझे पता है कि आप उन्हें धोखा देने की इजाजत नहीं देंगे। सादर…’

राहुल गांधी पर आरोप लगाकर बिस्वा ने छोड़ी थी कांग्रेस

आपको बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने 2015 में कांग्रेस छोड़ दी थी और 2016 के असम विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई। कांग्रेस छोड़ते समय हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए। हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के साथ एक बैठक का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वो अपने कुत्ते पिडी के साथ खेल रहे थे, जबकि पार्टी के नेता उनसे मिलने का इंतजार करते रहे। हिमंत ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे मिलने गए पार्टी नेताओं को उसी प्लेट से बिस्किट दिए गए, जिसमें वो कुत्ता बिस्किट खा रहा था।

राहुल पर जारी हैं हिमंत बिस्वा के हमले

इसके बाद से ही हिमंत बिस्वा सरमा लगातार राहुल गांधी को निशाने पर लेते रहे हैं। राहुल ने जब 2016 में पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर साक्ष्यों की मांग उठाई तो हिमंत बिस्वा सरमा ने पूछा कि क्या कभी भाजपा ने राहुल गांधी से उनके राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा।

भाजपा का मिशन 2024: पार्टी ने किया राज्य प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों का ऐलान, देखें लिस्ट

‘RSS के प्रति वफादारी दिखाने को देते हैं ऐसे बयान’

 वहीं, हाल ही में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘भारत पहले से ही एकजुट है। कांग्रेस और राहुल गांधी को पाकिस्तान जाकर अपनी यात्रा शुरू करनी चाहिए। अखंड भारत के निर्माण के लिए राहुल गांधी को भारत के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश को जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए।’ हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि असम के सीएम लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं, इसलिए आरएसएस और भाजपा के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए वो ऐसे बयान देते हैं।