भारत-चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने किया बड़ा खुलासा, मोदी पर आरोप मढ़ते हुए बताई हकीकत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर राजनीतिक समाज में नया धमाका किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने इस बार चीन का मुद्दा उठाते हुए नया खुलासा किया है। इस खुलासे के साथ ही उन्होंने मोदी की राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने भारत की जमीन चीन को दे दी है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें कि आखिर ऐसा क्यों किया? मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक कायर हैं जो चीन के सामने खड़े नहीं हो सकते। पीएम मोदी हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं। वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना ही चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया है? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को दे दी है। उन्होंने कहा कि इस देश के क्षेत्र की सुरक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। वह इसको कैसे करेंगे,यह उसकी समस्या है, मेरी नहीं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर हमला कर बुरे फंसे राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने किया तगड़ा पलटवार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्र – डेपसांग मैदान-जहां से चीन में प्रवेश किया था, उसपर एक शब्द भी नहीं बोला। सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री ने चीन को भारतीय क्षेत्र दिया है। जिसके लिए उनको देश को जवाब देना चाहिए।