तिहाड़ जेल में कैदी की चाकू से गोदकर हत्या, सवालों में घिरा प्रशासन

वैसे तो दिल्ली की तिहाड़ जेल एशिया की सबसे सुरक्षित जेल के रूप में शुमार है। लेकिन बीच-बीच कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसने जेल में सजा काट रहे कैदियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगता रहा है। ऐसा ही ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। इस बार कुछ कैदियों ने मिलकर एक अन्य कैदी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है।   

तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर उठ रहे ये सवाल

बताया जा रहा है कि यह घटना तिहाड़ जेल की जेल नंबर-3 की है। यहां दिलशेर नाम के 22 कैदी की आरोपी कैदियों ने चाकू से कई वारकर हत्या कर दी। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दिलशेर सो रहा था। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है।

मृतक कैदी दिलशेर के परिवार का आरोप है कि जेल में वेद प्रकाश, नौशाद और फ़ैज़ आलम नामक कैदी और उनके साथियों ने इस पूरी हत्या की वारदात अंजाम दिया है। अब पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले में जांच की बात कर रहा है। इससे पहले भी तिहाड़ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन हमेशा मामला दबकर रह जाता है।

यह भी पढ़ें: विश्व एड्स दिवस: जागरूकता ही बचाव है, इसलिए सजग रहिये सुरक्षित रहिये

इस घटना के बाद से जेल की सुरक्षा व्यस्था पर उंगली उठनी शुरू हो गई है। जेल प्रशासन केदरवाजे पर कई सवाल दस्तक देते नजर आ रहे हैं। हत्या करने वाले कौन थे। जेल के अन्दर चाकू कहाँ से आया। जब इस घटना को अंजाम दिया गया तब जेल में तैनात किये गए सुरक्षाकर्मी कहां थे। आदि सवालों ने जेल प्रशासन को घेर रखा है।