प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में बिजी, पर मोदी एक्सप्रेस-वे बनाने में बिजी

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मार्च, 2023) को मांड्या जिले में मेगा रोडशो के बाद बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को देश के समर्पित करते हुए कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता… ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है। बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।

वह आगे बोले- 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी करीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है। बकौल पीएम, ” इस हाईवे के जरिए आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ने वाली है।” उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही है। वह मोदी की कब्र खोदने में बिजी है, जबकि मोदी बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे बनाने में बिजी है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज में ढाई क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

इस प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूरु खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। 118 किमी लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपए की कुल लागत से तैयार किया गया है। खास बात है कि इस एक्सप्रेस-वे के जरिए बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब 75 मिनट हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास होगा।