प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

कर्नाटक विधानसभा के लिए कुछ ही दिन बाकी है। इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार वार कर रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच शब्दों के बाण चल रहे हैं। बीते दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस मुझे 91 बार गाली दे चुकी है और इसकी सजा जनता ने उसे दी। पीएम मोदी के इस बयान के बाद प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर पलटवार किया। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा।

क्या बोली प्रियंका गांधी ?

आज राज्य के जामखंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पहली बार ऐसे पीएम को देख रही हूं.. जो जनता के सामने रोता हो। वह इसकी लिस्ट बना रहे हैं कि उन्हें कितनी बार गालियां दी गईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा.. अगर कांग्रेस ऐसी लिस्ट बनाने लग जाए तो कई किताबें लिखी जा सकती हैं। आगे वो कहती हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को मेरे भाई राहुल गांधी से कुछ सीखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- PM का अपमान राष्ट्र का अपमान है

राहुल गांधी से सीखना चाहिए

प्रियंका गांधी ने कहा पीएम मोदी को मेरे भाई राहुल गांधी से कुछ सीखना चाहिए। उनको बीजेपी द्वारा कितनी गालियां दी गई है। अगर मेरे परिवार को दी गई गालियों का रिकॉर्ड रखा जाए तो कई किताबें भर जाएंगी। प्रधानमंत्री सिर्फ अपना दुःख बयां करते हैं। क्या कभी उनके उनके कार्यालय ने कोई ऐसी लिस्ट तैयार की है जिसमें जनता की समस्याएं लिखी गई हो.. नहीं लेकिन वो ये जरूर गिन रहे हैं कि उनकों किसने कितनी बार गाली दी है।