आतंकियों को लगा बड़ा झटका, पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, पुलिस ने पुंछ जिले से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को आतंकियों को पहुंची बड़ी चोट करार दी जा रही है। यह हथियारों की लगातार तीसरी बड़ी बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।

हथियारों की बड़ी खेप बरामद

अभी बीते दिद्नों पुलिस ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में आतंकी मोड्यूल का भांडाफोड़ किया था और आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। ताजा बरामदगी रविवार की सुबह एलओसी के पास बालाकोट के डब्बा गांव में एक ऑपरेशन के दौरान की गई।

28 दिसंबर को, एलओसी के पास बालाकोट इलाके में आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था, जहां उनके कब्जे से छह हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। पुलिस को लगातार पूछताछ के दौरान कुछ और महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस और सेना ने बालाकोट में एलओसी की बाड़ के आगे स्थित डब्बी गांव में एक अभियान शुरू किया, जहां से हथियारों, गोला-बारूद और हथगोले की एक और खेप बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: किसानों की मौतों पर निकली सोनिया गांधी की आह, मोदी सरकार पर फूटा गुस्सा

बरामद किए गए हथियारों में एक पिस्टल, तीन पिस्टल मैगजीन, 35 गोलियां और पांच हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। पुलिस ने कहा, “मेंढर के एलओसी इलाके में हुए आतंकी सहयोगियों के इस मॉड्यूल के भांडाफोड़ होने के बाद यह तीसरी बरामदगी है। यह आतंकी मॉड्यूल ‘जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स’ का हिस्सा है, जिसे पीओके से संचालित किया जा रहा है।”

पुलिस ने कहा कि जम्मू और कश्मीर गजनवी बल आतंकवादी गतिविधियों के अलावा अब जम्मू क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धार्मिक स्थानों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है।