नगराम में जमीन कब्जेदारी को लेकर चले डंडे, किसान सहित मजदूर घायल

निगोहां नगराम मार्ग पर बैमाना कराई जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे एक किसान को निगोहां के मीरकनगर गांव के ग्राम प्रधान सहित कई समर्थकों ने जमीन पर अपना कब्जा बताकर मारपीट का आरोप लगया। किसान की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत एससी एसटी एक्ट के तहत नगराम थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लाठी डंडों से हुई मारपीट में किसान सहित दो मजदूर जख्मी हो गए।

गोसाईगंज के बेली कला गांव निवासी शिवनारायन ने बताया कि चार वर्ष पहले नगराम निगोहां मार्ग के पास करीब एक बीघा जमीन का बैनामा कराया था। उक्त भूमि पर शुक्रवार को मजदूरों के साथ समतल कराने के दौरान निगोहां के मीरक नगर निवासी ग्राम प्रधान मनीष वर्मा व हनोमान अपने बेटों सहित  मौके पर पंहुच कर कब्जेदारी को लेकर विवाद करने लगे मना करने पर मुझे व काम कर रहे नगराम के रामबक्स खेड़ा निवासी मजदूर रामकुमार रावत व रोहित को लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें: कलयुगी पिता ने की रिश्ते की हत्या, अपनी ही बेटी को बना डाला हवस का निवाला

पुलिस ने शिवनारायन की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान मनीष वर्मा ,हनोमान सहित आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।