पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया रिवर्स गियर, कहा- आतंक के आकाओं को बचाती है पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुडबिदरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टीकरण को बढ़ाती है. उन्होंने कहा, तुष्टीकरण की यही नीति कांग्रेस की एकमात्र पहचान है.

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस राजस्थान में बम ब्लास्ट में शामिल रहे आरोपियों को बचाती है. सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई है. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रश्न पूछते हुए कहा, क्या आप चाहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आए. क्या आप उन्हें अपने राज्य को बर्बाद करने देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूरा देश हमारे सैनिकों का सम्मान करता है, लेकिन कांग्रेस उनकी इंसल्ट करती है. आज पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र और विकास का सम्मान करती है.’ उन्होंने कांग्रेस को रिवर्स गियर करार देते हुए कहा, ये लोग विदेशी धरती पर जाकर देश को बदनाम करते हैं.

यह भी पढ़ें: शरद पवार का इस्तीफ़ा या कोई सियासी दांव पेंच, एक तीर से कई धुरंधरों को किया घायल

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कर्नाटक में आतंकवाद फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस आगे आती है. यही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ने न सिर्फ उन पर लगे केस वापस लिए, बल्कि ऐसे देशद्रोहियों को छोड़ भी दिया.’