सिडनी में पीएम मोदी बोले- अगले 25 साल में भारत विकसित देशों की सूची में होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. आज वह सिडनी के कुडोस पार्क एरिना स्टेडियम में भारतीयों के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां वहां मौजूद लोगों ने गणपति बप्पा मोरया… भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए.  पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भारतीय उत्साहित हैं.  20 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग स्टेडियम में पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी के संबोधन से पहले कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए. पीएम मोदी ने नमस्ते ऑस्ट्रेलिया के साथ संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम उनके प्रिय दोस्त हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है. भारत अब काफी आगे बढ़ चुका है. वो अगले 25 साल में विकसित देश बनने की तैयारी में है..

सिडनी में संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत ने 100 से अधिक देशों को मुफ्त वैक्सीन देकर करोड़ों जीवन बचाए हैं.  भारत की G 20 की थीम कहता है ONE EARTH ONE FAMILY ONE FUTURE.  बता दें कि पीएम मोदी कल ही यानी सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे. सिडनी में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखकर उनका स्वागत किया गया.

पीएम मोदी के संबोधन के कुछ अंश

– नमस्ते ऑस्ट्रेलिया के साथ पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत की

– ऑस्ट्रेलिया के पीएम मेरे प्रिय दोस्त हैं

– ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति प्यार है

– मेरे प्रिय दोस्त एंथीन को धन्यवाद

– 2014 में मैं यहां आया था और आज फिर एरिना में उपस्थित हूं

– पार्थ में भारतीय सैनिकों के नाम पर एवन्यू

– हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है

– दिवाली, वैशाखी हमें आपस में जोड़ते हैं

-योग, क्रिकेट हमें आपस में जोड़ते हैं

-भरोसा और आदर भारत- ऑस्ट्रेलिया के संबंध का आधार है.

-ऑस्ट्रेलिया के लोग विशाल हृदय के हैं

-भारत की विविधता को ऑस्ट्रेलिया ने स्वीकार किया

-भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट संबंध के 75 साल पूरे हुए

– हम पूरे विश्व को परिवार मानते हैं

– वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर

– भारत के बैंकों की मजबूती की तारीफ है

यह भी पढ़ें: सिडनी में जमीन से आसमान तक ‘मोदी-मोदी’, प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारतवंशी लोगों की भारी भीड़

– भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकनोमी

– भारत लोकतंत्र की जननी है

-सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास

– भारत सबसे बड़ी और युवा टैलेंट फैक्ट्री

-प्रधानमंत्री मोदी सिडनी के कुडोस पार्क के एरिना स्टेडियम पहुंच चुके हैं. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद हैं.