ईटानगर में पीएम मोदी ने किया डोनी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन, ये हैं पूरे दिन के कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इसके बाद गुजरात जाएंगे, जहां तीन दिन में उनकी 8 चुनावी रैलियों को प्रोग्राम है। गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए भाजपा का चुनाव प्रचार चरम पर है। सबसे पहले पीएम मोदी अरुणाचल के ईटानगर पहुंचे, जहां पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। यहां से पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। यहां एक महीना चलने वाले ‘काशी तमिल संगम’ का उद्गाटन करेंगे। इसके बाद अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे।

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पीएम मोदी ने ‘डोनी पोलो हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया। ₹640 करोड़ की लागत से विकसित इस हवाई अड्डे का उद्देश्य कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना और क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह राज्य का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, मैं जब भी अरुणाचल आता हूं, एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं। अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है, अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है। फरवरी 2019 में इस एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ था और ये सौभाग्य मुझे मिला था। हम ऐसा वर्क कल्चर लाए हैं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। अटकाना, लटकाना और भटकाना वह समय चला गया। आज देश में जो सरकार है, उसकी प्राथमिकता देश का विकास है, देश के लोगों का विकास है। साल में 365 दिन, चौबीसों घंटे, हम देश के विकास के लिए ही काम करते हैं।

PM Modi in Varanasi

अरुणाचल प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी जाएंगे जहां ‘काशी तमिल संगमम्’ कार्यक्रम का उद्घाटन होना है। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर यह कार्यक्रम हो रहा है। यह कार्यक्रम वाराणसी में बीएचयू के एम्फीथिएटर ग्राउंड में हो रहा है। यहां तमिलनाडु की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए 75 स्टॉल लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के गृह मंत्री से मिले अमित शाह, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाया

PM Modi in Gujarat

वाराणसी के बाद पीएम गुजरात जाएंगे। शनिवार से 3 दिन का चुनावी दौरा रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी तीन दिनों में आठ चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे। गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में फोकस करेंगे। यहां एक दिसंबर को पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को है। इसके बाद 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात के लिए भी मतगणना होगी। इसी दिन विभिन्न उप चुनावोें के नतीजे भी आएंगे।