पीएम मोदी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, तो गिरिराज सिंह ने जमकर किया तारीफ़

पीएम केयर्स के तहत बिहार में गूसराय सदर अस्पताल में स्थापित पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) आधारित ऑक्सीजन प्लांट का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में मौजूद केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री-सह-बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने प्लांट का बटन दबाकर ऑक्सीजन जनरेशन शुरू किया।

गिरिराज सिंह ने कहा- देश पीएम मोदी की सेवा को हमेशा करेगा याद

इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया है। संपूर्ण देश के साथ बेगूसराय भी मेडिकल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो गया। भारत में एक खानदान ने 50 साल तक राज किया, लेकिन उनकी प्राथमिकता विकास नहीं सत्ता थी। स्वास्थ्य सेवा ऐसी थी की अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं, वेंटिलेटर नहीं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी सपनों को साकार कर दिया। देश के सभी जिला अस्पताल में, मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। पर्याप्त वेंटीलेटर दिया गया, देशभर में 117 मेडिकल कॉलेज की स्थापना किया गया। कल्पना है कि सभी जिला में मेडिकल कॉलेज बनेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से आत्मनिर्भर होगा।

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सेवा का 20 साल पूरा कर लिया। नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों और कोरोना काल में 2020 से अब तक भारत में किसी को भी भूख से मरने नहीं दिया। एक ओर भूख से बचाया तो दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। देश नरेंद्र मोदी के इस सेवा को हमेशा याद करेगा। जिन लोगों ने कई दशक तक राज करते हुए जघन्य पाप किया, लेकिन स्वास्थ्य सेवा नहीं दे सके तो उनकी नाकामी को भी देशवासी याद रखेंगे।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के व्रत में इम्यूनिटी पर न आए आंच, घेर सकती हैं कई खतरनाक बीमारियां

उन्होंने कहा कि अमेठी ने उस परिवार को सब कुछ दिया, लेकिन अमेठी की हालत भी बदतर है, अमेठी में उस खानदान ने ना डीएम ऑफिस बनवाया, ना सीएस ऑफिस और सर्किट हाउस। स्मृति ईरानी के जीतने के बाद अब अमेठी का समग्र विकास हो रहा है। मौके पर विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, सिविल सर्जन डॉ. बीके झा, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।