पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- ‘मैं जनता का सेवक, मेरी औकात ही क्या’

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्र नगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के औकात वाले विवादित बयान पर तीखा पटलवार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मोदी को औकात दिखा देंगे। यह अहंकार है कि मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे। वे राजपरिवार से हैं, मैं आम परिवार से हूं, जनता का सेवक हूं, मेरी पहले से ही कोई औकात नहीं है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें क्या-क्या नहीं कहा, नीच कहा, गंदी नाला का कीड़ा कहा, हमारी औकात नहीं है, अरे, विकास के मुद्दे पर चर्चा करो न। मालूम हो कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि इस चुनाव में पीएम मोदी को औकात दिख जाएगा। इसी बयान पर पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

मोदी बोले- बीजेपी ही आपका भविष्य बना सकती है

सुरेंद्रनगर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब साइकिल नहीं बनती थी, आज गुजरात में विमान बन रहे हैं। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा 25 वर्ष के स्वर्णिम दौर के लिए पांच वर्ष बहुत अहम हैं। इस पर युवाओं का भविष्य निर्भर करेगा। पीएम ने कहा कि केवल बीजेपी आपका भविष्य बनाने में भूमिका निभा सकती है।

मेरी औकात दिखाने की जरूरत नहीं, मैं तो सेवक हूंः मोदी

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे की चर्चा नहीं करती है, ये कहती है आ मोदी ने नी औकात बताबी देसू औकात.. (इस मोदी को औकात बता देंगे औकात..) मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, अहंकार है ये भाइयों अहंकार.. मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, अरे मां-बाप.. आपको तो पता राजपरिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं, मेरी कोई औकात नहीं थी, आपको मेरी औकात दिखाने की जरूरत नहीं है. अरे, मैं तो सेवक हूं सेवक, मैं तो सेवादार हूं,सेवक की, सेवादार की कहीं औकात होती है?”

यह भी पढ़ें: सावरकर के बयान पर भड़के संजय राउत के बदले सुर, इस बात को लेकर बांधे राहुल गांधी के तारीफों के पुल

विकास के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए या नहीं, पीएम ने पूछे सवाल

सुरेंद्र नगर की जनसभा को गुजराती भाषा में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से सवाल किया, ”विकास की चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? किसने कितना काम किया, यह चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? पानी पहुंचा कि नहीं, बिजली पहुंची कि नहीं, यह चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? कांग्रेस को पता है कि बीजेपी का तो जबदस्त रिकॉर्ड है।