सेन्ट्रल विस्टा जाने की वजह से ओवैसी के निशाने पर आए पीएम मोदी, किया सवालिया हमला

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार शिरकत कर रही असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम इन दिनों सूबे में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कवायद में जुटी है। ओवैसी भी लगातार यूपी में एक के बाद एक जनसभा को संबोधित कर बीजेपी सहित सभी विरोधी दलों पर हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम अमेरिका दौरे से लौटते ही, संसद की नई बिल्डिंग देखने चले गए, लेकिन जब यूपी में कोरोना से लोग मर रहे थे, लाशें पानी में तैर रही थी तब देखने नहीं आए।

ओवैसी ने बोला बड़ा हमला

ओवैसी ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि जब अमेरिका के दौरे पर गए और उनको इस बात की बड़ी नाराजगी है, वही नाराजगी हमको भी है कि जब वह अमेरिका के वाइट हाउस पर गए और जब वह गाड़ी से उतरे तो वहां पर जो वाइडन नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडन बाहर नहीं आए। जो वार्डन अंदर बैठे थे, जहां हमारे पीएम को जाकर उनसे मिलना पड़ा।

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम अमेरिका के दौरे से जैसे ही भारत उतरे। रात में 8:45 मिनट पर पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग को देखने पहुंच जाते हैं और वहां जाकर बड़े ध्यान से घूर घूर कर देखा कि बिल्डिंग कितनी बड़ी बन रही है। क्या काम हो रहा है, वहां पर पार्लियामेंट की बिल्डिंग पर काम करने वाले मजदूरों से बात की।

उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि हम उनसे पूछना चाहते हैं की जब उत्तर प्रदेश में गरीब जनता की लाशें पानी में तैर रही थी…जब यूपी के अस्पतालों में इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा था। जब यूपी में गरीब घुट-घुट कर मर रहा था… प्रधानमंत्री यहां पर नहीं आए देखने के लिए क्या हो रहा है? कैसे हो रहा है? उन्होंने कहा, एक पार्लियामेंट की बिल्डिंग को देखने के लिए अपनी कैमरामैन को लेकर पीएम लेकर जाते हैं। वह बताएं कि यूपी में कोविड प्रकोप से जब लाखों लोग मर गए, तब वह कहां थे?

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने किसान महापंचायत को लगी कड़ी फटकार, दिए सख्त निर्देश

उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना के प्रकोप के दौरान चुनाव कराए गए। जिसमें न जाने कितने लोग मारे गए। उन्होंने पूछा, क्या यही विकास है।