यूपी के इन शहरों में बेहद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें नई लिस्ट

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानी मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी गई. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड का रेट आज 73.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई 67.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों आई कमी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखा जा रहा है. हालांकि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. लेकिन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेल की कीमतें नीचे आ गई हैं.

पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी

आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों में रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल के भाव 14 पैसे गिरकर 96.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. जबकि यहां डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.75 रुपए पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी, वालस्ट्रीट जर्नल ने फिर से मोदी की जीत की करी भविष्यवाणी

यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल क्रमशः 15 पैसे और 14 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद दोनों के भाव 96.57 रुपए और 89.76 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 49 पैसे और 19 पैसे सस्ता हुऐ है और 96.89 रुपए लीटर व 90.24 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.