लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा गुरुवार को भी घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश चार महानगरों दिल्ली मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 90.78 रुपये, 97.19 रुपये, 90.98 रुपये और 92.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 81.10 रुपये, 88.20 रुपये, 83.98 रुपये और 86.10 रुपये के भाव बिक रहा है। हालांकि, इससे पहले लगातार 24वें दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ था।

यह भी पढ़े: मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वाले रहें सावधान, सभी राशियों का जानें राशिफल

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वायरस के गहराते संकट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। बीते सत्र में कच्चे तेल के दाम (क्रूड ऑयल प्राइस) में 6.52 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड करीब 6 हफ्ते बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। बीते 15 दिनों में कच्चे तेल का भाव 15 फीसदी से ज्यादा टूटा है। गौरतलब है कि पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।