पेट्रोल-डीजल फिर 35 पैसे महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का असर घरेलू बाजार में बना हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के भाव बढ़कर क्रमश: 114.81 रुपये, 105.74 रुपये और 109.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं। वहीं, डीजल का दाम उछलकर क्रमश: 105.86 रुपये, 101.92 रुपये और 100.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले 25 दिनों में पेट्रोल 7.80 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल भी 28 दिनों में 9.10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

उत्तराखंड : अमित शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण और पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना का किया शुभारंभ

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के करीब पहुंच गया है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिका में ब्रेंट क्रूड 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 84.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.76 डॉलर बढ़ कर 3.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।