‘पेगासस राहुल गांधी के दिमाग में है, देश को बदनाम करने का मौका नहीं छोड़ते’, जासूसी के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार

राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी दौरे के दौरान भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताया है। राहुल गांधी फिलहाल ब्रिटेन के दौरे पर हैं और उन्होंने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक भाषण दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि उनके फोन की पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी की जा रही थी और खुफिया अधिकारी ने खुद इसकी जानकारी मुझे दी थी।

राहुल गांधी के आरोपों पर अश्विनी वैष्णव का जवाब

राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, देश के हर नागरिक का डेटा 100 फीसदी सुरक्षित है। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सुई अटक गई है।

वहीं भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, पूरे देश एक है, लेकिन राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं। एक खास परिवार से होने के कारण उन्हें बातें समझ नहीं आ रही हैं।

राहुल गांधी के दिमाग में है पेगासस

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं। पेगासस उनके दिमाग में है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा और यह बात बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं। राहुल गांधी को इटली के पीएम ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा, उसे सुनना चाहिए।

विपक्षी पार्टियों के नेताओं के फंसाया

लंदन की यूनिवर्सिटी में दिए भाषण में राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में विपक्षी पार्टियों के नेताओं को गलत तरीके से कई मामलों में फंसाया जा रहा है और उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। राहुल ने कहा कि विपक्ष के खिलाफ गलत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि मेरे खिलाफ भी बिना बात के आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दावा- ‘पेगासस से हुई मेरे फोन की जासूसी, खुफिया अधिकारियों ने कहा था संभल कर बात करें’

भारत में लोकतंत्र को है बड़ा खतरा

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भारत में लोकतंत्र फिलहाल खतरे में है और देश में मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला किया जा रहा है, जिससे लोगों के साथ संवाद करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है।