अतीक के करीबी असाद के मकान पर चला पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्त किया गया

प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद के खास करीबी और कारोबार की देख-रेख करने वाले असाद के मकान पर गुरूवार को पीडीए ने धवस्तीकरण की कार्रवाई की। योगी सरकार के सख्त होने के बाद जिम्मेदार विभागों ने माफियाओं के खिलाफ शुरू किया अभियान और भी तेज कर दिया है। पूर्व में भी अतीक अहमद के करीबियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: टूलकिट के बाद मोदी सरकार ने सोशल मीडिया पर कसी नकेल, जारी किये नए नियम

अतीक के करीबी असाद के मकान पर चला पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्त किया गया: प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में उक्त अभियान चला। करेली के 60 फीट रोड पर लगभग 300 वर्ग गज में असाद का मकान बना हुआ है, जो पीडीए से नक्शा पास कराये बिना बनवाया गया है।

अतीक के करीबी असाद के मकान पर चला पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्त किया गया: उक्त मकान की अनुमानित कीमत ढाई से तीन करोड़ है। इसके बाद पीडीए ने कार्रवाई करते हुए आलीशान निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि असाद के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।