जीएसवीएम में सर्जरी विभाग की मॉडयूलर ओटी से मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज — सुरेश खन्ना

सरकार के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मंगलवार को कानपुर दौरे पर आए। यहां पर उन्होंने आ जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज में मॉडयूलर ओटी का लोकापर्ण किया।

मंत्री ने सर्वप्रथम जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज से संबद्ध लाला लाजपतराय चिकित्सालय के सर्जरी विभाग चार मॉडयूलर शल्य चिकित्सा कक्ष के परिसर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इन शल्य चिकित्सा कक्षों के प्रारम्भ होने से मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी और उनका अच्छी तरह से इलाज किया जा सकेगा।

इसके बाद उन्होंने लाजपत भवन में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित “मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम” में भाग लिया। यहां पर उन्होंने जनपद के विभिन्न बैंकों द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, कृषि एवं वानिकी संबंधित योजना तथा स्वतः रोजगार योजना से संबंधित विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उन्होंने विभिन्न योजनाओं में लगे स्टालों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आयोजित कार्यक्रम में 3293 लाभार्थियों को कुल रुपये 301.70 करोड के ऋण आवेदन स्वीकृत/वितरित किये। उन्होंने कृषि कार्य के लिए दो किसानों को ट्रैक्टर लोन लेने पर ट्रैक्टर की चाभी भेंट की, जिसके अन्तर्गत क्रमशः दो किसान सतीश पाण्डेय को ट्रैक्टर खरीदने के लिए रुपये 04 लाख का ऋण तथा विपिन शर्मा को रुपये 02 लाख का ऋण प्रदान किया गया है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लाभार्थी रामसूरत को 04.75 लाख का ऋण तथा मोहिसिना परवीन को 02 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों क्रमशः रीता मेहता को 1.8 लाख, प्रशान्त कुमार को 06 लाख तथा गरिमा मिश्रा को 05 लाख रुपये की धनराशि के ऋण तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण के प्रमाण-पत्र वितरित किये।

इस ऋण वितरण कैम्प में सरकारी विभागों में एमएसएमई विकास संस्थान, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, जिला खादी ग्रामोंद्योग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग एवं आर0सेटी0 विभागों के स्टाल भी लगाकर प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं योजनाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रूज ड्रग पार्टी मामला: हाईकोर्ट ने आर्यन खान को फिर दिया झटका, आज भी नहीं दी जमानत

कार्यक्रम में राज्यमंत्री उच्च शिक्षा नीलिमा कटियार, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, मुख्य महाप्रबंधक एमएसएमई, राजेश मेहोरोत्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा के उच्चाधिकारी तथा अग्रणी जिला प्रंबधक ए0के0 वर्मा सहित जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 संजय काला, उप प्राचार्य डा0 रिचा गिरी सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।