राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ होगा पसमांदा मुस्लिम समाज का संवाद : जावेद मलिक

लखनऊ।पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चों की शिक्षा व बाल अधिकारों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ पसमांदा मुसलमानो का एक प्रतिनिधि मंडल 7 फ़रवरी 2023 को बाल आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो के साथ एक संवाद कार्यक्रम के तहत वार्ता करेगा|

इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने बताया कि पसमांदा मुस्लिम समाज के अधिकांश बच्चे शिक्षा से वंचित व बाल अधिकारों के प्रति सजग नहीं थे, लेकिन विगत वर्षो में जिस तरह से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बाल मजदूरी में शामिल बच्चों के विकास के लिए जो सराहनीय कार्य किये है उसके लिए पसमांदा मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का एक प्रतिनिधि मंडल धन्यवाद ज्ञापित करेगा व बच्चों के विकास के लिए क्या बेहतर काम हो सकता है उस पर संवाद करेगा |