प्रदेश में 10,132 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,746 लोग होम आइसोलेशन में

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,009 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,57,07,811 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 487 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 10,132 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,746 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

गोरखपुर प्राणि उद्यान में दर्शक देख सकेंगे पेंगुइन, यूरोपीय देशों से मंगाई जाएंगी

प्रदेश में 10,132 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,746 लोग होम आइसोलेशन में

प्रदेश में अब तक 3,47,975 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं, जिसमें से 3,44,229 लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,010 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। प्रदेश में 10,132 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,746 लोग होम आइसोलेशन में।

मुस्लिम नेता की 1000 से ज्यादा गर्लफ्रैंड, घर से मिली हजारों गर्भ निरोधक गोलियां

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,75,980 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 96.86 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,500 क्षेत्रों में 5,05,942 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,35,024 घरों के 15,18,25,459 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,002 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,85,641 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके है।

श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश दो बार ड्राई रन चलाया गया है। 16 जनवरी, 2021 से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को प्रदेश के 09 स्थानों पर स्टोर करके संबंधित सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 में भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 05 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम भी स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।