फिर एक बार भूपेंद्र राज, नई टीम, नया ताज, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी का पावर शो

गुजरात भाजपा विधायक दल द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुने जाने के बाद आज दूसरी बार मुख्यमंत्री गुजरात के गांधीनगर में शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह का वक्त दोपहर 2 बजे रखा गया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं। गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे। बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की, राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

16-17 लोग ले सकते हैं शपथ

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा कि नए मंत्रिमंडल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिनिधियों को साथ रखते हुए संतुलित किया गया है। सरकार इस मंत्रिमंडल के आधार पर विकास करेगी। अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा। 16-17 लोग शपथ ले रहे हैं।

नई कैबिनेट में शामिल होंगे हार्दिक पटेल?

 गांधीनगर से नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने गुजरात की नई कैबिनेट में शामिल होने का बात पूछे जाने पर कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी तय करेगा वो गुजरात के भले के लिए होगा। मैं कम उम्र का विधायक हूं। विधायक की भूमिका मुझे निभानी है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे भी निभाएंगे। अभी किसी को नहीं पता कि मंत्रिमंडल में किसका नाम है किसका नहीं।