कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में किया रोड शो

कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार अभियान चल रहा है. आगामी चुनावों को लेकर प्रदेश के तीन प्रमुख राजनीतिक दल–भाजपा, कांग्रेस और जद(एस) ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पार्टियों के पास अब आखिरी मौका है. कर्नाटक में प्रचार अभियान आज शाम को समाप्त हो जाएगा.

प्रदेश के तीनों राजनीतिक दल के प्रमुख नेता पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में तूफानी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बेंगलुरु के विजयनगर में रोड शो किया.

वहीं देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में क्रमिक रूप से बदलाव होने की 38 साल पुरानी परंपरा को तोड़ने और दक्षिण भारत में अपने गढ़ को बचाने की कोशिश में लगी हुई है. भाजपा से उसकी सत्ता छीनने के लिए कांग्रेस कड़ी मेहनत कर रही है साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मुख्य विपक्षी दल के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: अपना घर भरो… भाड़ में जाए जनता, सौरव गांगुली को किस बात पर विनेश फोगाट ने सुनाई खरी खोटी

बता दें प्रचार अभियान में कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को उठाया है. शुरूआती दौर प्रदेश के स्थानीय नेताओं ने प्रचार अभियान किया था. हालांकि, बाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा जैसे इसके शीर्ष नेता भी चुनाव प्रचार में शामिल हो गए।