आंचल खुदकुशी मामले में आया नया मोड़, आरोपी पति ने पुलिस को सौंपे पत्नी से पिटाई के वीडियो

कानपुर के नजीराबाद थाना इलाका अंतर्गत अशोक नगर में रहने वाले नामचीन सब्जी मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आंचल की मौत के मामले में दो दिन बात नया मोड़ सामने आया है। आरोपों से घिरे पति ने पुलिस को मृत पत्नी आंचल द्वारा उसे बेरहमी से पिटाई व सास से गाली-गलौज करने वाले वीडियो उपलब्ध कराए हैं। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पूरे तथ्यों की पड़ताल कर जांच आगे बढ़ा रही है। जबकि आंचल के पिता का कहना है कि दामाद सूर्यांश और उसकी मां ने बेटी को इतना प्रताड़ित किया था कि उसकी मनोदशा खराब कर दी थी।

एसीपी नजीराबाद संतोष कुमार सिंह का कहना है कि दहेज हत्या के आरोपी सूर्यांश और उसकी मां निशा ने गिरफ्तारी के बाद कुछ सबूत पेश किए हैं। उनका कहना है कि वह 12 नवम्बर को आंचल की मारपीट और कलह से ऊबकर अपनी बहन के घर लखनऊ चले गए थे। इसके साथ ही कई ऐसे वीडियो भी सौंपे गए हैं। जिसमें आंचल अपने पति की पिटाई करती नजर आ रही हैं। वहीं अब ससुराल वालों ने भी आंचल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इन वीडियो को जांच में शामिल कर फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। ताकि यह साफ हो सके कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। वहीं, सूर्यांश ने बताया कि आंचल ने लॉकर से पैसे निकालने की कोशिश की थी। इसमें असफल होने पर आग लगाने का प्रयास किया। इसके बाद मैंने अपना सारा सोना और पैसा निकाल लिया था। यह पैसा और जेवरात मेरा है।

मृतका के पिता ने लगाए हैं गंभीर आरोप

मृतक आंचल के पिता पवन ग्रोवर ने बताया कि बेटी आंचल को मां-बेटे घर में बंद कर मारपीट करते थे। साथ ही बेटी को इतना टॉर्चर कर दिया कि उसकी मनोदशा ही बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि पति ने सुनियोजित तरीके से मोबाइल रखकर मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया है, लेकिन दूसरा पक्ष सामने नहीं है। इससे पहले पति और सास ने उसकी जमकर पिटाई की थी।

मुख्यमंत्री ने सौंपी पीएम आवास की चाबी, 1500 लाभार्थियों की खिली मुस्कान

यह था पूरा घटनाक्रम

कानपुर के नामचीन सब्जी मसाला कारोबारी की पत्नी आंचल का शव फंदे पर लटका मिला था। दोनों की शादी फरवरी 2019 में हुई थी। लड़की पक्ष ने कारोबारी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया था। साथ ही 70 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने को आंचल की मौत का कारण बताया जा रहा है। आंचल के पिता का आरोप है कि बिजनेसमैन सूर्यांश चरित्रहीन था। साथ ही उनकी बेटी से भी गलत काम कराना चाहता था। पुलिस ने शनिवार रात सूर्यांश और उसकी मां को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।