नवाब मलिक ने एनसीबी पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, सचिन वाझे से की तुलना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली का आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के जैसे ही वसूली का काम कर रहे हैं।

नवाब मलिक ने कहा- एनसीबी ने बीजेपी नेता के रिश्तेदार को छोड़ा

नवाब मलिक ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि दो अक्टूबर को एनसीबी ने कार्डिलिया क्रूज शिप पर छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। समीर वानखेड़े ने इसकी जानकारी खुद मीडिया को दी थी। इनमें आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया, जबकि दो लोगों को छोड़ दिया गया। इन दो लोगों में से एक भाजपा के बड़े नेता का रिश्तेदार है।

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी ने एक-दो ग्राम मादक पदार्थ के साथ फिल्म जगत के लोगों को पकडक़र बड़े पैमाने पर वसूली की है। इस बारे में वे सबूत सहित जल्द ही सारी जानकारी मीडिया के साथ साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें: एक और हत्याकांड में फंसे डेरा प्रमुख राम रहीम, सीबीआई कोर्ट में पांच आरोपी दोषी करार

मलिक ने कहा कि एनसीबी के छापे में अपराधी तथा भाजपा के लोग किस कानून के तहत शामिल हुए, यह सवाल उन्होंने उठाया था, लेकिन इसका एनसीबी ने नहीं दिया। इसके उलट एनसीबी इसका जवाब कोर्ट में देने की बात कर रही है। मलिक ने कहा कि वे इन सब मुद्दों को लेकर अब जनता की कोर्ट में जाने वाले हैं और एनसीबी के कारनामों का सिलसिलेवार पर्दाफाश करेंगे।