पुलिस ने काटा 1000 रुपये चालान तो लाइनमैन ने काट दी पुलिस चौकी की बिजली, बोला- 5 लाख बकाया है बिल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस को बिजली विभाग के संविदा कर्मी का चालान काटना महंगा पड़ गया. पुलिस ने लाइनमैन का चालान काटा तो उसने झरेखापुर पुलिस चौकी की लाइन ही काट दी. बताया जा रहा है कि झरेखापुर पुलिस चौकी पर 5 लाख से अधिक रुपए का बिजली बिल बकाया था. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि झरेखापुर पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने यातायात माह अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे तभी झरेखापुर पावर हाउस में काम करने वाले संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज कुमार अपने घर से किसी काम से जा रहे थे. वह हेलमेट नहीं पहने थे. इसलिए उनका चालान काट दिया.

लाइनमैन मनोज का कहना है कि उसके पास सभी कागजात थे सिर्फ हेलमेट नहीं था. इसके चलते पुलिस ने उसका 1000 रुपये का चालान कर दिया. मनोज ने यह बात अपने अधिकारियों क भी बताई. फिर क्या अधिकारियों ने पुलिस चौकी का बकाया बिल निकालकर बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दे दिया और बिजली काट दी गई. बिजली विभाग का कहना है कि पुलिस चौकी पर लगभग 5 लाख से अधिक का बिल बकाया था इसीलिए बिजली काट दी गई.

यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आने पर नवजोत सिंह सिद्धू को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? प्रियंका गांधी ने लिखा पत्र

हरगांव के थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि कि थाना क्षेत्र में आने वाली झरेखापुर पुलिस चौकी के बिजली कनेक्शन को बदले की भावना से काटा गया.बिजली कटने से कई घंटों तक पुलिस का काम बाधित रहा. यातायात माह चल रहा है इस वजह से हेलमेट न पहनने के लिए चालान किया गया. वहीं, लाइनमैन का कहना है कि ज्यादा बिजली बिल बकाया होने की वजह से कनेक्शन काटा गया.