इस दिन रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, पत्नी के कारण मिल जाएगी शायद 45 दिन पहले आजादी

नवजोत सिंह सिद्धू 1 अप्रैल को जेल से रिहा हो सकते हैं। उससे ठीक पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर ने अपनी भावना इजहार कुछ यूं किया। बता दें कि वो कैंसर का सामना कर रही हैं। वो लिखती हैं कि गुस्से में भगवान से मौत मांगी। लेकिन भगवान ने उन्हें बीच में लटका दिया।आप का इंतजार किया, बार बार देखा कि किस तरह न्याय को टाला गया। लेकिन सच बहुत शक्तिशाली होता है, हालांकि यह बार बार परीक्षा लेता है, कलयुग, अब तुम्हारा इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि यह स्टेज 2 का इनवैसिव कैंसर है आज ऑपरेशन के लिए जा रही हूं। इसके लिए किसी को दोष नहीं देंगे क्योंकि यह भगवान की योजना का हिस्सा है।

20 मई 2022 को हुई थी जेल

1988 रोड रेज केस में सिद्धु को 20 मई 2022 को जेल भेजा गया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सख्त सजा सुनाई थी। इस संबंध में पहले रिपोर्ट आई थी कि अच्छे व्यवहार की वजह से जिस तरह से आम कैदियों की समय पूर्व रिहाई होती है उस सुविधा के हकदार सिद्धू भी हैं। जेल विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सिद्धू समेत 51 कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन पंजाब सरकार ने किसी भी तरह का राहत देने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: अब बल्लेबाज का ध्यान भटकाना पड़ेगा भारी, यहां जानें आईपीएल के नए नियम

1 अप्रैल को हो सकती है रिहाई

बताया जा रहा है कि अगर उन्हें 45 दिनों की राहत मिल जाती है तो 1 अप्रैल को जेल से आजाद हो जाएंगे। वैसे उनकी रिहाई की औपचारिक तारीख 16 मई 2023 है। बताया जा रहा है कि अच्छे व्यवहार की वजह से उन्हें 1 अप्रैल को जेल से आजाद किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी ने खुद तो कैंसर पीड़ित और ऑपरेशन की जानकारी दी थी।