मुंबई पुलिस ने दी सुशांत मौत मामले की सफाई, कहा- ‘आखिरकार हमारी सच्ची जांच…’

साल 2020 ने ऐसे तो बहुत झटके दिए है लेकिन जिस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया वो सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की थी। 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत ने अपने फ्लैट में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  इसके बाद उनकी मौत पर कई सवाल खड़े हुए और बहुत से लोग शक के घेरे में आये। इसे लेकर कई गिरफ्तारियां भी हुई। लेकिन अभी भी इस मामले में मौत की वजह का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी।

अब मुंबई पुलिस ने सीबीआई जांच को लेकर अपनी ओर से सफाई दी है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एएनआई से बात करते हुए बताया है कि उन्हें विश्वास है कि सीबीआई की जांच भी उनकी ही पड़ताल की ओर रहने वाली हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जल्दी ही सीबीआई निष्कर्ष पर पहुंच जाएगी और उनकी जांच हमारी जांच से अलग नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी जांच को ‘पेशेवर’ बताया था। मगर कुछ निहित स्वार्थों के चलते कुछ लोगों ने हमें बदनाम किया और हमें अपना निशाना बनाया। लेकिन आखिरकार हमारी सच्ची जांच जीती।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। मामले की जांच अभी भी जारी है। इसी के चलते मुंबई पुलिस से जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर हाल ही में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई से बीते 5 महीनों का हिसाब मांगा था।

यह भी पढ़ें: नए साल में दीपिका ने फैन्स को दिया झटका, खाली कर दिया अपना सोशल मीडिया अकाउंट

हालांकि, सीबीआई ने ये जरुर साफ किया है कि अभी तक जांच एजेंसी ने किसी भी तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया है। इस मामले में सीबीआई आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।