मुंबई ATS ने बरामद की करोड़ों की प्राकृतिक यूरेनियम, पाकिस्तान ने जाहिर की चिंता

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच शनिवार को मुंबई में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की नागपाड़ा यूनिट को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, ATS ने ने 7.10 किलोग्राम रेडियोधर्मी प्राकृतिक यूरेनियम जब्त करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई प्राकृतिक यूरेनियम की कीमत लगभग 21.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है, मुंबई में बरामद हुई इस प्राकृतिक यूरेनियम के के बाद पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है।

प्राकृतिक यूरेनियम की जब्ती के बाद पाकिस्तान ने जाहिर की चिंता

प्राकृतिक यूरेनियम की जब्ती के बाद एटीएस ने परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और अन्य कानूनों के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है। ATS से मिली जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी को पुलिस इंस्पेक्टर संतोष भालेकर को एक गुप्त सूचना मिली कि ठाणे का एक व्यक्ति, 27 वर्षीय जिगर जयेश पंड्या कथित तौर पर यूरेनियम के कुछ टुकड़ों का सौदा करने की योजना बना रहा है। जिसके बाद, भालेकर और अन्य एटीएस ने एक जाल बिछाया और पांड्या को पकड़ने में सफल रहे।

उधर, भारत में अनधिकृत व्यक्तियों से यूरेनियम की जब्ती की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान ने चिंता व्यक्त की है। पाकिस्तान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि परमाणु सामग्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पाकिस्तान विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, हम भारत में अनधिकृत व्यक्तियों से 7 किलोग्राम से अधिक प्राकृतिक यूरेनियम की जब्ती के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना को हराने वाले फारूक अब्दुल्ला ने लिया बड़ा फैसला, कर दिया तगड़ा ऐलान

पाकिस्तान ने इस संबंध में भारत को जांच के दायरे में लाने की ओर इशारा करते हुए इस मामले की गहन जांच का आह्वान किया है। बयान में कहा गया है, सभी देशों के लिए परमाणु सामग्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मामले की गहन जांच की आवश्यकता है कि यूरेनियम की इतनी बड़ी मात्रा किसी भी राष्ट्र के नियंत्रण से बाहर कैसे उपलब्ध हो सकती है।