श्मशान घाट में हुई मौतों पर सांसद ने दिया बड़ा बयान, सरकार के सामने रखी ये मांगे

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित पार्टी मुख्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गाजियाबाद के बंबा रोड स्थित श्मशान में लेंटर गिरने से हुई 25 लोगों की मौत कोई हादसा नहीं है। यह हत्या है। योगी सरकार में जारी निविदा प्रक्रिया के भ्रष्टाचार से महज 15-20 दिन पहले बना लेंटर गिर गया और ऐसी दुखद घटना घटी। ऐसे में इस भ्रष्टाचार में संलिप्त हर व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जाना चाहिए। दोषी चाहे जो भी हों, नेता, अफसर या ठेकेदार। जनता सब पर कार्रवाई चाहती है।

सांसद ने सरकार की बड़ी मांग

आप सांसद ने कहा, घटना में जान गंवाने वाले हर शख्स के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। घायलों को इलाज एवं पुनर्वास के लिए 10 से 15 लाख रुपये दिए जाएं। साथ ही इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो। एसआईटी गठित करके जांच का कोरम न पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानना चाहती कि सरकार मामले की जांच किस एजेंसी से कराएगी।

आप सांसद ने किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार को घेरा। बोले, उद्योगपतियों की गुलाम सरकार को किसानों की पीड़ा से कोई मतलब नहीं है। संवेदनहीन सरकार सिर्फ लाशें गिनने का काम कर रही है। सोमवार को हो रही केंद्र सरकार एवं किसानों की वार्ता को अंतिम मानकर मोदी सरकार से तीनों किसान कानून वापस लेने की अपील की। कहा कि किसानों की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अन्नदाताओं के साथ है।

यह भी पढ़ें: बीते दिन किसानों से मिले थे केजरीवाल, अब बैठक के बीच मोदी सरकार से की बड़ी मांग

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी और मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी मौजूद रहे।