भारत-पाकिस्तान सीमा पर दिखी हलचल, फिर शुरू हुई गोलियों की तड़तड़ाहट

पाकिस्तान की ओर से कई बार शांति की अपील की जा चुकी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ सेना प्रमुख तक सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन पर विराम लगाने को लेकर बयान दे चुके हैं। हालांकि, उन्ही बयानबाजी के बीच भारत-पाकिस्तान सीमा एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इसी बीच एक भारतीय जवान के घायल होने की खबर सामने आई है।

जवान को लगी गोली

दरअसल, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना का एक जवान मंगलवार देर रात गोली लगने से घायल हो गया जिसका उपचार श्रीनगर के सैन्य अस्पताल में चल रहा है। अभी अधिकारिक तौर पर इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है कि जवान किसकी गोली लगने से घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें: बंगाल के चुनावी महायुद्ध में पहली बार दिखे राहुल गांधी, एक तीर से लगाए दो निशाने

कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा पर स्थित पोस्ट पर तैनात सेना के जवानों ने सीमा पर कुछ हलचल देखी। पहले तो जवानों ने चेतावनी दी लेकिन जब हलचल जारी रही तो जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी के दौरान जसबीर सिंह घायल हो गया। वहां मौजूद अन्य जवानों ने जसबीर सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।